
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : उपखंड क्षेत्र में खाद की बिक्री पर हो रही धांधली की बीते मंगलवार को किसानो द्वारा शिकायत के बाद आज उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी के निर्देश पर क्षेत्र में 2 पटवारी , गिरदावर एवं कृषि प्रवेशक को खाद बीज की दुकान पर नियुक्त किया गया । इस दोरान पुलिस कस्टडी में किसानों को 2-2 खाद के कट्टे कृषि प्रवेशक की पर्ची के आधार पर वितरित किये गए । विदित रहे कि मंगलवार को किसानों ने शिकायत की थी कि क्षेत्र के किसानो को खाद उपलब्ध नही हो पा रही है ओर कुछ दुकानदार द्वारा खाद 500 से 550 के बीच बेचे जा रहे हैं । जिसके बाद बुधवार को प्रशासनिक अधिकारीयो की देखरेख में कट्टे वितरण किए जा रहे हैं । कृषि पर्यवेक्षक उदयलाल कोली ने बताया कि बीज की दुकान पर 500 खाद के कट्टे आए हैं जीने सरकारी दर 270 रुपये में किसानों को वितरण कराया गया ।