अखिल भारतीय विज्ञान मेले में अनिरुद्ध ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

0
118


शाहपुरा,
दिनांक 2 से 6 नवंबर 2022 तक भोपाल (मध्य प्रदेश) में आयोजित अखिल भारतीय विज्ञान मेले में आदर्श विद्या मंदिर गांधीपुरी के भैया अनिरुद्ध जोशी पिता चंद्रशेखर निवासी पनोतिया ने सेंसर संवेदकों पर आधारित मॉडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया विद्यालय प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ ने बताया की यह विद्यालय के लिए गौरव का विषय है साथ ही विद्यालय खेल प्रभारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया की शाहपुरा तरणताल में आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 17 वर्ष में बहिन किरण आचार्य ने 100 मीटर व 200 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम स्थान एवं 50 मीटर बैक स्ट्रोक में द्वितीय स्थान,17 वर्ष भैया में मयंक टेपन ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में द्वितीय स्थान,नारायण गुर्जर ने 800 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान,19 वर्ष भैया में कृष्णा चांवला ने 200,400 मीटर फ्री स्टाइल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ये सभी आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे