
मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा- अखिल भारतीय गाडरी समाज की जन चेतना यात्रा 18 जिलों में निकल रही है जिसका समापन 12 नवंबर को खंडेराव होलकर जी की छतरी पर होगा सम्मेलन में राजस्थान से समस्त गाडरी समाज जन एवं महासभा के पदाधिकारी इकट्ठे होंगे यह यात्रा 1 नवंबर से धौलपुर से शुरू होकर डीग में संम्पन होगी।
जनचेतना यात्रा के राजस्थान के सयोजक दुष्यंत बघेल के नेतृत्व निकाली जा रही है।
कार्यक्रम में गाड़री समाज अध्यक्ष भैरु लाल गाड़री कादी सहना वरिष्ठ पदाधिकारी भेरू लाल उदय लाल मुकेश जी युवा अध्यक्ष शिव नारायण गाडरी कादी सहना जीएसएस अध्यक्ष कन्या लाल जी शर्मा भाजपा नेता एडवोकेट अविनाश जीनगर, मनोज गुर्जर, पार्षद स्वराज सिंह, नटवर सोलंकी पहलाद गोपाल, रामकरण शंकर भोजा रामलाल पहलाद जगदीश गोपाल लक्ष्मन सेतान पन्ना देवकरण शंभ घनश्याम संपत मंच संचालन भेरूलाल कादी सहना ने किया