विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

0
35

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन

भीलवाड़ा, 09 नवंबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को आयोजित कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में राजनैतिक दलों की उपस्थिति में अर्हता दिनांक 01/01/2023 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने मतदाता सूची 2023 के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।

बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन के संबंध में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 08 दिसम्बर, 2022 (गुरुवार) तक, मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन 12 नवम्बर, 2022 (शनिवार) एवं 26 नवम्बर, 2022 (शनिवार) को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष अभियान की तिथियां 13 नवम्बर, 2022 (रविवार) एवं 27 नवम्बर, 2022 (रविवार) है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर, 2022 (सोमवार) तक किया जाएगा। हेल्थ पैरामीटरों की जांच एवं अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति व डेटाबेस को अद्यतन करना एवं पूरक का मुद्रण 03 जनवरी, 2023 (मंगलवार) तक किया जाएगा तथा मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2023 (गुरुवार) को किया जाएगा। जिला मतदाताओं के पंजीयन के लिए शिक्षण संस्थाओं में अभियान के दौरान विशेष कैम्प आयोजित किए जाएं और आम मतदाता वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं एवं परिवार के सदस्यों का भी पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं

श्री गोयल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग,राज. जयपुर के निर्देशानुसार जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं इसमें शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बूथ लेवल अधिकारियों के साथ अपने दल की ओर से प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति की जाकर उनके नाम, पता, मोबाईल नम्बर इत्यादि की सूचना संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा ताकि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा उनसे सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित किया जाकर पुनरीक्षण कार्यक्रम में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो सके और कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम पंजीकरण करवाने से वंचित ना रहे।