कादिसहना में जीएसएस भवन का भूमि पूजन

0
51

शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक ने कहा की सहकारिता आंदोलन लंबे समय से हमारे देश में चल रहा है इसमें बीच मैं कमजोरी और ढिलाई आ गई थी इसे राजस्थान में तत्कालीन मुख्यमंत्री भेरू सिंह के नेतृत्व में जब मैं सरकार मंत्री बना तब किसानों के खाते में सीधे राशि पहुंचाने का निर्णय लिया ताकि उन्हें बिचौलियों के हाथ से बचा जा सके ।मेघवाल गुरुवार को शाहपुरा कादी सहना ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि सहकारिता का महत्व इसी से समझा जा सकता है कि वर्तमान में केंद्र में अमित शाह को गृह मंत्रालय के साथ-साथ सरकार का दायित्व सौंपा गया है भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने और सबका विकास यही संहिता की अवधारणा और इसे पूरी तरह से लागू करने के लिए संकल्पित है।
समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए तथा आसपास की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि इस समिति को खाद बीज उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था विधायक मेघवाल करें। पूर्व पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल चौधरी ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सूरज बंजारा को ₹100000 नगद पुरस्कार दिया गया । पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ। जीएसएस अध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि 1200000 रुपए की लागत से जीएसएस भवन का निर्माण होगा पूर्व जीएसएस अध्यक्ष हितेंद्र सिंह राणावत ने जीएसएस भवन के लिए निशुल्क भूमि उप प्रधान जनक कवर ने प्रदान की । इस अवसर पर प्रधान माया देवी जाट भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल नगर परिषद पार्षद मधु शर्मा सुलक्ष्णा शर्मा पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शाहपुरा इंदिरा शर्मा सरपंच साहब भगवत सिंह राणावत सरपंच सतनारायण मालू जीएसएस अध्यक्ष सत्यनारायण सुवालका रोडमल गुर्जर मिट्ठू दास प्रह्लाद खारोल सरपंच संजय मंत्री महावीर सेन मंडल उपाध्यक्ष भैरू लाल गाडरी शिक्षाविद् रामेश्वर जी चौहान पार्षद मोहन गुर्जर स्वराज सिंह राजेश गोपाल पटवारी समिति डायरेक्टर जीएसएस उपाध्यक्ष भगवान सिंह बालकिशन जी शर्मा जी भेरू लाल गाडरी मुकेश खारोल नारू कन्हैया आचार्य काली मीणा सुमित्रा बेरवा मनोहर बेरवा रामचंद्र जाट अनिल जाट पूर्व सरपंच लालाराम बजरंग आचार्य शरीफ मोहम्मद ओम प्रकाश सोनाद गुर्जर संपत जाट कल्याण राधेश्याम आचार्य भंवर सत्तू जाट शंभू आचार्य ऋण पर्यवेक्षक सीसीबी शाहपुरा लक्ष्मण खारोल ओमप्रकाश खारोल रामदेव माली रामप्रसाद बलाई कादी सहना ग्राम के सभी युवा व वरिष्ठ ग्रामीण जन शिलान्यास कार्यक्रम समारोह में उपस्थित रहे जिसका की विधायक कैलाश जी मेघवाल जीएसएस भवन निर्माण के लिए 1000000 रुपए देने की घोषणा की वह प्रधान माया देवी जाट ने 1.25 लाख रुपए की घोषणा की मंच संचालन जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत ने किया