
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुरा के आई एस आई सी प्रभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला संदर्भ समूह (डीआरजी) क्रियात्मक अनुसंधान संबंधी ट्रेनिंग के दूसरे दिन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगेश चंद्र पारीक ने प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं संभागीय को मार्गदर्शन प्रदान किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने क्रियात्मक अनुसंधान को महत्वपूर्ण तकनीक बताते हुए इसकी उपादेयता पर प्रकाश डाला एवं सभी संभागियों को इस माध्यम से अपनी शैक्षणिक एवं विद्यालय से जुड़ी हुई समस्याओं के वैज्ञानिक समाधान करने हेतु प्रेरित किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री कैलाश मंडेला ने शिविर की उपयोगिता एवं डाइट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे क्रियात्मक अनुसंधान, केस स्टडी, जिला शोध एवं राज्य स्तरीय शोध कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। डाइट द्वारा प्रकाशित प्रकाशन कार्य भी संभागियों को इस अवसर पर वितरित किया गया। संदर्भ व्यक्ति श्री शांतिलाल छापरवाल एवं श्री सतीश टेलर ने संभागियों द्वारा की जा रही गतिविधियों से सभी को परिचित करवाया। प्रधानाचार्य संभागी हरिराम जांगिड़ ने प्रशिक्षण की उपादेयता पर प्रकाश डाला। शिविर में जिले के विभिन्न ब्लाक से संभागीय भाग ले रहे हैं।