सुखपुरा की कृष्णा का राज्यस्तरीय फ़ुटबॉल प्रतियोगिता में चयन , विधालय स्टाफ़ ने किया स्वागत

0
231

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सुखपुरा की एक छात्रा का फुटबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन हुआ है । प्रधानाचार्य रेखा ने बताया की कक्षा 12 में अध्ययनरत कृष्णा भील का 66 वी राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के 19 वर्ष छात्रा वर्ग में चयन हुआ है । कृष्णा रा.उ.मा. वि सरवन जालोर में अपनी प्रतिभा स्थापित करेगी । बालिका को शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद्र धाकड के मार्गदर्शन में सफलता मिलने पर विधालय स्टाफ ने कृष्णा के चयन पर माला पहना मिठाई खिला स्वागत किया ।