मकान में लगी आग, भाजपा नेता झुरानी व पार्षद पति लखवानी मौके पर पहुंचे

0
270

गैस सिलिंडर निकालकर साहस एवं समझदारी का दिया परिचय

पंकज आडवाणी

भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड 2 सेक्टर 2-C-1 में शुक्रवार सुबह नरेंद्र तहलानी के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी। जिस समय आग लगी उस समय पूरा परिवार घर पर मौजूद नहीं था। नरेंद्र अपनी दुकान सवाईपुर के लिये निकला तो नरेंद्र की पत्नी कविता बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थी। आग लगने की जानकारी पड़ोसियों को धुंआ उठने से लगी व घर पर कोई नहीं होने से पड़ोसियों ने मकान मालिक को फ़ोन कर सूचना दी। मकान मालिक नरेंद्र ने नगर परिषद दमकल, स्थानीय पार्षदा व भाजपा नेता विनोद झूरानी को सूचना दी। उस समय घर में दो गैस सिलिंडर भी पड़े हुए थे। अगर आग इन सिलिंडर तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था, लेकिन भाजपा नेता विनोद झुरानी व वार्ड नम्बर 42 की पार्षदा पति व गौभक्त किशोर लखवानी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ओर अपनी सूझबूझ से दो गैस सिलिंडर मकान से बाहर निकालकर साहस एवं समझदारी का परिचय दिया। दमकल को वार्ड की सकड़ी गलियों से मौके पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पार्षदा रोमा लखवानी के पति किशोर लखवानी ने क्षेत्र में स्थित पार्को की दीवार अंदर करने की कुछ समय पूर्व नगर परिषद सभापति राकेश पाठक से वार्तालाप भी की थी व वार्डवासियों की समस्या का समाधान करने की मांग भी रखी थी व पार्षदा पति किशोर लखवानी ने बताया कि, जिस गली मे आग लगी उस गली मे रोड पर एक चौपहिया वाहन अगर खड़ा हो तो दूसरा वाहन नहीं निकल सकता इतनी ज्यादा समस्या है।