
बिजौलिया ( कपिल विजय ) : थाना क्षेत्र के मोतीपुरा ग्राम में शनिवार देर रात एक युवक ने घर पर कमरे में पंखे के हुक में फंदा लगा फाँसी लगा ली । हैड कोंस्टेबल हरी सिंह ने बताया की मोतीपुरा निवासी 17 वर्षीय सुशील पिता देबीलाल धाकड ने अज्ञात कारणो से घर पर फाँसी लगा ली , सुशील कमरे में अपने छोटे भाई दिलकुश के साथ रात को सो रहा था , दिलकुश को भाई के फाँसी लगाने की जानकारी सुबह उठने पर लगी । सूचना पर पहुँची कांस्या चोकी की पुलिस ने युवक को फंदे से उतार क़स्बा स्थित सीएचसी में लाए । जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित किया । युवक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है । शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया है ।विदित रहे कि बीते बुधवार को भी उम्मेदपूरा के एक युवक ने अज्ञात कारणो के फंदे पर लटक जान दे दी थी। 4 दिनो में फाँसी की क्षेत्र में यह दूसरी घटना है ।