योगिता आनन्दपाल सिंह सांवराद बदनोर रक्तदान शिविर में 15 नवम्बर को करेगी शिरकत

0
92

माल का खेड़ा…..सोराज सिंह चौहान

श्री ओम बन्ना की पुण्यतिथि एवं स्वर्गीय श्री प्रहलाद सिंह जी चांदावत की पुण्य स्मृति के उपलक्ष पर बदनोर में 15 नवंबर, मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर 7773 टीम बदनौर के तत्वाधान में रेवन्त चौक, सामुदायिक भवन, बदनोर में आयोजित किया जाएगा। रावणा राजपूत समाज आनंदपाल अपघात सेवा समिति भीलवाड़ा के अध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत में जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर में स्व.आनंदपाल सिंह सांवराद की सुपुत्री योगिता कंवर चौहान उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करेगी। शिविर से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां टीम 7773 बदनोर द्वारा संपूर्ण कर ली गई है।