
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : प्रिंस स्कूल सीकर के तत्वावधान में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर आज क़स्बे में ‘प्रिंस ओलंपियाड की परीक्षा’ का आयोजन क़स्बे के संस्कार भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ । परीक्षा में 220 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन फॉर्म के रुप में रजिस्ट्रेशन करवाया था।जिसमें 208 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया । इस अवसर पर सीकर से अध्यापक नवीन महला ओर ओम दान चारण के द्वारा परीक्षा का सफल आयोजन करवाया गया।