राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन

0
100


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी

शाहपुरा के प्र.सिं.बा.राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तŸवावधान मे रविवार को प्रथम ंएक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना ने श्रमदान के महŸव को रेखांकित करते हुए बताया कि रासेयो के स्वयंसेवक के कर्तव्य का बोध कराया। ंशिविर में स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई, अनावश्यक झाडियों एवं कांटेदार बबूल की कटाई की तथा इस अवसर पर रासेयो की दोनों इकाईयो के स्वयंसेवकों में आपस में खेल-कूद प्रतियोगिताएँ एवं अंताक्षरी करवायी। शिविर के दौरान रासेयो प्रभारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजीत जगरिया, प्रो. दिग्विजय सिंह एवं प्रो. प्रिंयका ढाका उपस्थित रहे।