
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : क्षेत्र के खाद विक्रेताओं ने आज उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी को ज्ञापन सौंप यूरिया खाद के वितरण का बहिष्कार करने की बात कही है । खाद विक्रेताओं ने ज्ञापन में बताया है कि वर्तमान में रबी की फसलों सरसों ,गेहूं ,चना , मसूर में यूरिया खाद की किसानों को जरूरत है , जिसका विक्रय सभी विक्रेताओं द्वारा विभागीय निर्देशानुसार किया जा रहा है लेकिन कुछ समय से खाद की बिक्री को लेकर चल रही विषम परिस्थितियो में बिना प्रशासन के सहयोग एवं सामंजस्य के यूरिया खाद का वितरण करना संभव नहीं लग रहा है । निजी खाद विक्रेताओं ने तीन माँगे पूरी करने पर ही खाद विक्रय की बात कही है अन्यथा खाद वितरण के बहिष्कार की चेतावनी दी है । विक्रेताओं ने प्रशासन से यूरिया खाद की आपूर्ति मांग के अनुसार करवाने, भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना में कंपनी द्वारा दिए जाने वाले को उवरको की बिक्री की अनुमति प्रदान करने एवं खाद वितरण के दोरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है । विक्रेताओं ने तीन दिवस में मांग पूरी नहीं होने पर बिक्री का अनिश्चित काल तक बहिष्कार करने की चेतावनी दी है । ज्ञापन देते समय दिनेश राहुल सेठिया मनीष नरेंद्र राजू सहित कई लोग मौजूद थे