कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने नेहरू की जन्म जयंती मनाई

0
144

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर आज देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती मनाई गई । इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष छितर प्रजापत, संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा , जगदीश सांखला , अनिल टाक , नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा , सत्यनारायण मेवाड़ा , ऋषि सोनी , संजय चौहान ,गुलाब टॉक ,मुकेश यादव, कैलाश धोबी , सेवादल जिला महासचिव रणजीत सिंह कानावत , ब्लाक महासचिव विशाल तिवारी , बाबूलाल नायक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।