शाहपुरा में राज्य तैराकी प्रतियोगिता के विजेताओं का किया सम्मान

0
58


शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा जिला भीलवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित हो रही 66वीं राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता छात्र-छात्रा 19 एवं 17 वर्ष की मेडल सेरिमनी नगरपालिका तरणताल शाहपुरा में आयोजित की गई जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्तियों शहर के व्यवसायियों एवं समाज सेवकों ने शिरकत की कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शंभू धाबाई, आसाराम धाकड़ ,कमलेश धाकड़ सहित कई नागरिक उपस्थित थे lमेडल सेरेमनी में कुल तेरह प्रकार की इवेंट में विजेता उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए गए lआयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कुल 19 जिले के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं lविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक अनिल कुमार बघेरवाल ने सभी आगंतुक अतिथियों एवं टीम प्रभारियों का धन्यवाद ज्ञापित कियाl