राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन 18 को

0
84


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा के तरणताल पर आयोजित 64 वी राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता छात्र-छात्रा 19/17 वर्ष का समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के तत्वावधान 18 नवम्बर शुक्रवार को होगा।
आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान कमलेश कुमार मीणा एवं उपाचार्य शूरवीर सिंह चैहान ने बताया कि पूर्व विस अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष नगर पालिका शाहपुरा रघुनंदन सोनी की अध्यक्षता में 18 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः 11.15 बजे आयोजित होगा।
इससे पहले गुरूवार को हुई प्रतियोगिता के विजेताओं की की मेडल सेरेमनी में आनंद सेठी अध्यक्ष जैन समाज, अशोक कुमार गदिया, खुशीराम आचार्य, सुरेंद्र जांगिड़, रोशन डाड, सुरेश वासवानी कैलाश धाकड़, रितेश जैन ने बतौर अतिथि के रूप् में भाग लिया।
पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की इवेंट्स आयोजित हुई। जिसमें 19 जिलों के 270 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मेडल सेरेमनी मे अतिथियों के द्वारा विजेताओं को पदक प्रदान किए गए ।
आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान कमलेश कुमार मीणा एवं उपाचार्य शूरवीर सिंह चैहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। एवं प्राध्यापक (शारीरिक शिक्षा) माया कांत शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी। मीडिया प्रभारी मनीष सुखवाल एवं अब्दुल मजीद बागवान के शुक्रवार को प्रतियोगिता का समापन हो जायेगा।