
बनेडा (परमेश्वर दमामी) – बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विधालय सरदार नगर के 14 वर्षीय दीपक माली पिता सुरेश माली ने जिलास्तरीय 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेकर उतकृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना चयन राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे कराया । प्रधानाध्यापक घीसु माली ने बताया की हाल ही मे भीलवाड़ा मे आयोजित अंडर 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमे बालसंस्कार उच्च प्राथमिक विधालय सरदार नगर की टीम ने भी भाग लिया ,जिसमे दीपक माली ने क्रिकेट प्रतियोगिता मे अच्छा प्रदर्शन किया। जिससे चयनकर्ताओं ने इनका चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया ।चयन की खबर सुनते ही विधालय परिवार व ग्रामवासियों मे खुशी की लहर दौडी ।