
व्याख्यानमाला में विद्यार्थियों को ऋण सम्बन्धी दी जानकारी
शाहपुरा। मूलचन्द पेसवानी
प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 की विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना की अध्यक्षता में बैंकिंग एवं एमएसएमई विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस विषय पर कार्यशाला एवं व्याख्यानमाला आयोजित हुई।
जिसमें मुख्य वक्ता विक्रम मीणा (ब्रांच मैनेजर, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, शाहपुरा) और अमित मणियार (निदेशक, ब्रह्मा एग्रोटेक) रहे। प्रथम मुख्य वक्ता विक्रम मीणा ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नये व्यवसायों को शुरू करने के लिए बैंक द्वारा प्रदत्त ऋणों के बारे में जानकारी प्रदान की और लोन लेने के लिए जरूरी लीगल डाक्यूमेंट और योग्यता के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। अमित मणियार ने माइक्रो, स्मॉल एंड
मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) से सम्बन्धित जानकारी दी। साथ ही एमएसएमई पंजीकरण के
लाभ की जानकारी आपसी संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रदान की।
प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण और महिलाकी आर्थिक आत्मनिर्भरता हेतु बैक और उद्योगो की उपादेयता के बारे में बताते हुए इन्हें आवश्यक बताया कार्यक्रम के प्रारम्भ में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ऋचा अंगिरा ने विषय का परिचय एवं रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ. पुष्करराज मीणा, प्रो.मूलचन्द खटीक, डॉ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डॉ. रंजीत जगरिया, डॉ. हंसराज सोनी, प्रो. दिग्विजयबसिंह, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. अतुल कुमार जोशी, नेहा जैन अन्य महाविद्यालय अधिकारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इफ्तखार फातमा ने किया।