
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला भीलवाड़ा के शाहपुरा नगर इकाई द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय रोपा में रानी लक्ष्मी बाई जयंती पर मिशन साहसी के अन्तर्गत 300 बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
नगर मंत्री लोकेश कहार ने बताया कार्यक्रम में जिला संयोजक यशोदा मंडोवरा का प्रवास रहा।
उन्होंने बहनों को आत्मरक्षा हेतु गुर सिखाए तथा संकट के समय अपनी रक्षा कैसे करें इसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बहनों डेमो भी करके दिखाया।
छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य ने विद्यार्थी परिषद का परिचय दिया इस दौरान छात्रसंघ उपाध्यक्ष अभिषेक जाट ,महासचिव नरेश कुमार, सह सचिव शिवराज बैरवा, राहुल प्रजापत , देवराज जाट , दिनेश आचार्य, अंजलि आचार्य व उर्वशी टांक मौजूद थे।