
भीलवाड़ा
भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली के मुख्य आतिथ्य व भाजपा विशेष संपर्क प्रकोष्ठ जिला संयोजक देवेंद्र गोयल जिला सह-संयोजक कैलाश अग्रवाल जिला सह-संयोजक माया चौहान के सानिध्य से श्री आजाद गौ रक्षक गौशाला आजाद नगर में गायों व बछड़ों को गुड़ दलिया गो- पोषण खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया!
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, प्रताप मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन, मंडल महामंत्री ललित सुराणा व अवधेश बिश्नोई भी उपस्थित थे!
गौ -भक्त कैलाश अग्रवाल के जन्म दिवस के अवसर पर पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने गौशाला में उपस्थित हो गायों के बीच में केक काटकर मनाया! विदित रहे की गायों की लंम्पी बीमारी में भी इस गौ रक्षक दल ने अग्रवाल के सानिध्य में निरंतर गायों की सेवा सुरक्षा की
इस मौके पर तेली ने सभी कार्यकर्ताओं को आवाहन किया सर्दी की ऋतु प्रारंभ हो गई है! गायों को चारे पानी के साथ ही गुड़ लापसी की व्यवस्था व ठंड से बचाव के लिए भी कार्य करना चाहिए गौ माता की सेवा से इंसान की जीवन की सभी समस्याएं बड़ी हल्की हो जाती है! उन्नति का रास्ता प्रशस्त होता है!कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद अग्रवाल कुणाल ,मोनिका, ईशा अग्रवाल प्रीति गोड़ सागर कवर सुशीला गुर्जर अमित घोष सोमेश यादव मोहित बानिया शुभकरण सिंह चौहान जयपाल सिंह राणावत सिद्धार्थ बूबना सत्यप्रकाश लोहिया सरदार सिमरन सिंह सुबोध सिंह मनीष नाथानी आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित थे!