
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सदस्यों का शपथग्रहण समारोह 19 नवम्बर शनिवार को प्रातः 11.15 बजे आयोजित होगा।
समिति के उपाध्यक्ष सुगनलाल बोहरा ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़ की अगुवाई में सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक कैलाश मेघवाल होगें तथा अध्यक्षता सांसद सुभाष बहेड़िया करेगें। विशिष्ट अतिथि के रूप् में पूर्व उप जिला प्रमुख टीसी चोधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, पूर्व उप प्रधान गजराजसिंह राणावत, नगर भाजपा अध्यक्ष राजेश पारीक, प्रधान माया जाट, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल, पीसीसी मेंबर संदीप जीनगर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, डीएमएफटी मेंबर राजकुमार बैरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेगें।