नयानगर की टीम ने जीता ज़िला स्तर पर विजेता टीम का किताब , 3 छात्राओं ओर 1 छात्र का राज्य स्तर पर चयन

0
133

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : 66 वी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे नयानगर उ.मा.विधालय की छात्रा टीम ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर विजेता का किताब अर्जित किया है । जिला स्तर पर टीम ने बिजोलिया ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करते हुए जीत हासिल की है ।टीम की तीन छात्राओं गायत्री बंजारा, पायल बंजारा,ममता बंजारा का राज्य स्तर पर भी चयन हुआ है । वही छात्र टीम से करन बंजारा का राज्य स्तर पर चयन हुआ है ।