शाहपुरा जीएसएस का शपथग्रहण समारोह संपन्न , किसानों का विकास सहकारिता के द्वारा ही हो सकता है-मेघवाल

0
230


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह शनिवार को शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद सुभाष बहेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में नगर पालिका के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि व सहकारिता से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि मेघवाल ने शाहपुरा जीएसएस के अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष सुगनलाल बोहरा की अगुवाई में नवगठित प्रबंध कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। मेघवाल ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का साफा बंधवा कर स्वागत किया।
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक मेघवाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए समितियों को मजबूत बना रही है। मेघवाल ने कहा कि किसानों का विकास सहकारिता के द्वारा ही हो सकता है। इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए समर्पित है। इसका परिणाम धरातल स्तर पर दिखाई भी देने लगा है। भाजपा सरकार ने जो किसानों से वायदे किए उन्हें पूरा करने के लिए वचनबद्ध हैं। मेघवाल ने समिति के भौतिक विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।


सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देने के सभी संभव प्रयास किये जा रहे है। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किसानों के आर्थिक उन्नयन के कई कार्य किये है जो ऐतिहासिक है। सांसद बहेड़िया ने कहा कि कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को बेहतर बीज, खाद आदि मिलती रहे, हम सभी को सक्रिय रहना पड़ेगा। इस दौरान किसानों की हर समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा।
शाहपुरा जीएसएस के अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष सुगनलाल बोहरा ने सभी का स्वागत करते हुए आभार जताया तथा विश्वास दिलाया कि समिति के माध्यम से किसानों को हर संभव सेवाएं देने को तत्पर रहेगें।
समारोह को नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने भी संबोधित किया। समारोह में पूर्व उप प्रधान गजराजसिंह राणावत, भाजपा नेता राधेश्याम जीनगर, रामप्रसाद चोधरी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, जिला महासचिव रामेश्वरलाल सोंलकी, डीएमएफटी मेंबर राजकुमार बैरवा, पूर्व सीआर नरेश व्यास, राजेश सौंलकी सहित अन्य पार्षदगण, पूर्व सरपंच विमल झंवर, आत्माराम साहूं, पूर्व बैंक मैनेजर अखिल व्यास, सरपंच भगवतसिंह राणावत, जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष रामेश्वरलाल बोहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।