
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा के आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा के दस वर्ष पूर्ण होने की श्रृंखला के तहत शाहपुरा निवासी यथार्थवादी कलाकार वरिष्ठ चित्रकार इकबाल हुसैन की एकल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 20 से 26 नवम्बर तक वकील कोलोनी स्थित आकृति आर्ट गैलेरी में किया जा रहा है।

संस्था सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि इकबाल हुसैन राष्ट्रीय स्तर के कलाकार होने के साथ चित्रकला के सभी माध्यम से पारंगत मल्टीमीडिया कलाकार है। इस कला प्रदर्शनी मंे इकबाल हुसैन द्वारा निर्मित जल रंग, एक्रेलिक, चारकोल एवं मिनियेचर पेन्टिग सहित लगभग 50 कलाकृतियांे को प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी के दौरान कला गतिविधियां भी आयोजित होगी।
चित्रकार इकबाल हुसैन ने बताया कि उनके चित्रो की प्रदर्शनी आकृति कला संस्थान, भीलवाड़ा की कला वीथिका मे आयोजित की जा रही है। नवोदय विद्यालय से सेवानिवृत इकबाल हुसैन यथार्थवादी शैली के चित्रकार है। देश और विदेश के विभिन्न शहरो मे इनके चित्रो को प्रदर्शित किया गया है। जिन्हे बहुत लोकप्रियता मिली है। कनाडा के ओटोरियो द सिख म्यूजियम के लिए किया गया काम बहुत ही पसंद किया गया है। यथार्थवादी चित्रण होने से आम दर्शक भी इनकी कला से सुगमता से जुड़ पाता है और उसे अनुभूत करता है। तैल रंगो मे चित्रित मानव आकृतिया हो या जल रंगो मे प्रकृति के मूड को दर्शाते चित्र आपका ध्यान आकर्षित किए बिना नहीं रहते है। प्राकृतिक रूपांकन को देख कर अपने आस पास के दृश्य होने का भान होता है।
चित्रकार इकबाल हुसैन ने चित्तोडगढ़, बूंदी, भीलवाड़ा जिले के ही शहरी और ग्रामीण अंचल को अंकन का विषय बनाया गया है । जिसमे चटक रंगो के साथ साथ घुसर रंगो का प्रयोग करके रंगो की आँख मिचोनी प्रस्तुत की गयी है जिस से यथार्थवादी चित्रण होने के उपरांत भी फोटो प्रति नहीं लगते है।

चित्रकार इकबाल हुसैन ने बताया कि प्रदर्शनी में तैल रंगो से केनवास पर बने चित्रो में कृष्ण का स्मरण करती राधा का चित्र बहुत सुंदर बन पड़ा है। दूसरे चित्र मे बालिका के निश्चल भाव से शर्माने के क्षण को बखूबी दर्शाया गया है। एक अन्य चित्र मे बढ़ती उम्र से आई परिपक्वता की लकीरों से श्वेत श्याम मरीचिका अंकित की गयी है। एक और अन्य चित्र मे पंच तत्व को इस तरह से दर्शाया गया है की जीवन की क्षण भंगुरता को अनुभूत किया जा सकता है। मोमबती के झिलमिलाते प्रकाश मे प्रतीक्षा रत युवती का चित्र भी बहुत आकर्षक है। और भी बहुत कुछ है इस प्रदर्शनी मे जिसका रसास्वादन चित्रो के रूबरू होकर ही लिया जा सकता है। यह प्रदर्शनी 26 नवम्बर तक रहेगी।