
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कजोड़िया की तीन छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इनका चयन 66 वीं जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में किया गया।
प्रधानाध्यापक कुलदीप कुमार कलाल व शारीरिक शिक्षक देवेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि इस विद्यालय की तीन छात्राओं खुशबु कहार, शिवानी लोधा, तारा मीणा का चयन राज्य स्तर पर होने से इनका ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर स्वागत अभिनंदन किया है। दल प्रभारी मीनाक्षी शर्मा व कोच देवेंद्र सिंह शक्तावत का भी ग्रामीणों ने स्वागत किया। अब तीनों छात्राएं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।