शाहपुरा कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

0
137


शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहपुरा नगर द्वारा श्री प्रताप सिंह बाहरठ महाविद्यालय में झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई जयंती के उपलक्ष्य मे महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता व चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया नगर मंत्री लोकेश कहार ने बताया की इस प्रतियोगिता में चित्र कला में प्रथम बिना रेग़र द्वितीय सुनीता बोहरा ,तृतीय डाली कुमारी रही व रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम गुडी कुमारी, द्वितीय स्नेहा वैष्णव, तृतीय अनिसा सरपटा रही छात्रसंघ मोना आचार्य द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी । इस दौरान छात्रसंघ उपाध्यक्ष अभिषेक जाट , सह सचिव शिवराज बैरवा, देवराज जाट , जोधा मीणा, मनराज , पंकज, दीपक, रोहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे