
भीलवाड़ा ( महेन्द्र नागौरी)
जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शान्ति भंग करने के आरोप में27 जनों को गिरफ्तार किया
गया ।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना आसींद पर प्रार्थी जमना लाल पिता सुडा गुर्जर (25 )निवासी बेरण पुलिस थाना आसीन्द ने एक रिपोर्ट दी कि मुल्जिमान ट्रेलर के चालक द्वारा वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रार्थी के भाई की गाड़ी के टक्कर मार देना जिससे प्रार्थी के भाई की मृत्यु हो जाना व दूसरे भाई घायल हो जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह पुलिस थाना बनेडा पर प्रार्थी महावीर पिता हरजी गुजर निवासी खातन खेडी थाना बनेडा ने एक रिपोर्ट दी कि आरोपियो द्वारा प्रार्थी के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करना व प्रार्थी को छुडवाने वालो के साथ भी मारपीट करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
संदिग्ध अवस्था मे 01 की मौत :-
पुलिस थाना करेडा सर्कल में मृतक ईश्वर पिता रता भील निवासी केमरी आमदला थाना करेडा के बिजली का करंट लग
जाने से मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया।