बनेडा मे अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के बैनर तले दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया ।

0
88


भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी
बनेडा क्षैत्र के घाटी के हनुमानजी महाराज मंदिर मे अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ब्लॉक बनेडा के बैनर तले दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया।. संघ के संरक्षक महेंद्रसिंह चौधरी व नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हरलालसिंह डूकिया एवं उनकी कार्यकारिणी के अभिनंदन समारोह को सफल बनाने के लिए भी जिलेभर के प्रबोधक इस कार्यक्रम मे शामिल हुऐ

सभांग अध्यक्ष लादु लाल तेली ने बताया कि प्रबोधक संघ का जिला सम्मेलन रविवार को बनेडा मे घाटी के हनुमानजी मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें प्रबोधक हितों से जुड़ी विविध मांगों पर चर्चा कर सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित करने के साथ ही नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी का स्वागत भी गया इसको लेकर शनिवार को विशेष मिटींग रखी गयी थी . जिसमें सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रमुख कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई जनसंपर्क की समीक्षा भी की गई.।
बैठक में संघ के के साथ ही अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के मुख्य प्रवक्ता गोपाल धाकड एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र सिह राणा , विशिष्ट अतिथि सियारामशिक्षकसंघ जिलाध्यक्ष,विरेंद्र शर्मा ,शिक्षकसंघ जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार , प्रबोधक साथी मौजूद थे. सभी ने जिला सम्मेलन को सफल अपनी सहयोग प्रदान किया। सियाराम शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा अपने उदबोधन मे उपस्थित प्रबोधको को 25नवम्बर को भीलवाड़ा मे होने वाले प्रातीय शिक्षक सम्मेलन का पधारने का आग्रह किया साथ ही कर्मचारियों व कैडर मे आ रही समस्याओं को को दुर करने का आश्वासन दिया वही एकीकृत प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिह तंवर ने भी प्रबोधक संघ को मजबुत बनाने का आवहान उपस्थित प्रबोधकों से किया वही एकता का सुत्र भी दिया । ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी ने अपने सम्बोधिन मे प्रबोधको को बताया की “संगठन मे शक्ती होती है अपने हित को प्राप्त करने के लिए एकता जरुरी हे ,कर्मचारियों को हर प्रकरण पर काफी संघर्ष करना पडता हे जैसे भर्ती , नियमितीकरण को लेकर संघर्ष , अन्य अन्य तरह के संघर्ष करने के बाद आप सक्सेज होते है उसके लिए आपका संगठन का मजबुत होना जरूरी हे अपने हित पाने के लिए अपने लीडर को सहयोग प्रदान करने की जरूरत हे तदुपरांत सब हित ये नेतृत्व आपको दिला देगे । इस अवसर आरपी नाथु लाल पर गोवर्धन लाल महासंघ कार्यालय मंत्री , शिवचरण जोशी ,कैलाश माली ,आरीफ सिलावट ,महावीर माली ,महावीर वैष्णव ,निर्मला जीनगर ,पार्वती तेली ,भवरबानु, दशरथ कंवर ,राधा न्याति ,भवानी सिह ,ओमप्रकाश दमामी ,गोपाल खटीक ,कन्हैया जोशी ,उदयलाल तेली ,भवर गुर्जर , सहित जिले भर के सैकडो प्रबोधक उपस्थित हुए । कार्यक्रम का संचालन दशरथ सिह कानावत ने किया