
बनेड़ा , मूलचन्द पेसवानी
बनेड़ा-शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से गुजर रहे स्टेट हाईवे पर जगह जगह गहरे खड्डे होने से पूरा मार्ग जानलेवा बन गया हैं, आए दिन इस मार्ग पर जानलेवा हादसे होते जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अभी तक मौन धारण किए हुए हैं ।
संबंधित विभाग के अधिकारी तथा पक्ष- विपक्ष के राजनेता, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सभी भली-भांति रोड की खराब कर और दयनीय स्थिति से परिचित होने के बावजूद ध्यान नहीं देने से आए दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं । जानलेवा हादसों में अब तक अनेक लोग अपनी जान तक गवां बैठे हैं । अनेक समाचार पत्रों में खबरें भी लगती है बावजूद इसके जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती ।
शनिवार देर शाम युवा पत्रकार केके भण्डारी के भीलवाड़ा से बनेड़ा आने के दौरान चमनपुरा के आसपास जानलेवा गड्ढों से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिससे युवा पत्रकार घायल हो गए । राहगीरों की मदद से घर पहुंचे और प्राथमिक उपचार कराया ।
वहीं युवा पत्रकार भण्डारी ने बताया कि गहरे और जानलेवा गड्ढों के कारण उनका वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे दुर्घटना ग्रसित हो गए । परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से आज बाल बाल बचे । सिर पर हेलमेट होने से भी काफी बचाव हुआ । फिलहाल प्राथमिक उपचार करवाया हैं । अब हायर सेंटर पर एक्सरे आदि जांच करवा कर इलाज करवाएंगे ।