
बिजौलिया ( कपिल विजय ) : क्षेत्र के तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव पर रविवार को पैर फिसलने से एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई। ग्रामवासियों एवं पुलिस द्वारा की गई तलाशी में शव की शिनाख्ती नही होने पर रविवार को रोका गया तलाशी अभियान आज भीलवाड़ा से पहुँची गोताखोरों की टीम द्वारा फिर से शुरू किया गया । जिसके बाद बुजुर्ग का शव कुंड से बाहर निकाला गया ।

कास्या चोकी प्रभारी कैलाश भानावत ने बताया कि लक्ष्मी खेड़ा क्षेत्र के गूजरों की लूण निवासी कजोड़ धाकड़ पिता डोला धाकड उम्र 60 वर्ष की पानी में पैर फिसलने से मौत हो गई । मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। बुजुर्ग का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया ।