
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : थाना पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के एक माह पुराने मामले में फरार चल रहे, एक युवक को गिरफ्तार किया है | थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि बीते एक माह पूर्व क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका के पिता ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिक लड़की को महेंद्र चमार पिता उदयलाल निवासी किशना का झोपड़ा ग्राम पंचायत माल का खेड़ा वैन में बिठाकर अपने साथ ले गया | लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उसे बहला फुसलाकर वैन में बिठाकर अपने साथ ले गया ओर कोटा, भीलवाड़ा शहर में कई बार उसकी इच्छा के विरुद्ध ग़लत काम किया | इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है ।