
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : क़स्बे के रोडवेज़ बस स्टेंड पर आज एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ हुआ । शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआई सुरेश चौधरी पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ,सरपंच पूजा चंद्रवाल ने फ़ीता काटकर किया । एचडीएफसी बैंक क्लस्टर हेड गौरव नागपाल ने बताया कि कस्बे में एचडीएफसी बैंक की प्रथम एवं जिले की 12 वीं ब्रांच का शुभारंभ हुआ है।

आगामी समय में ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए जिले में और भी ब्रांच खोला जाना प्रस्तावित है। शाखा प्रबंधक अश्विनी सिंह राजपूत एवं उप शाखा प्रबंधक पारस गोधा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शुभारंभ समारोह पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित स्टाफ़जन मोज़ुद रहे ।
