पटवारियों ने आंदोलन किया तेज, तहसील के बाहर दिया धरना, अनशन शुरू

0
59

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
राजस्थान पटवार संघ उपशाखा शाहपुरा में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पटवार संघ के साथ हुए समझौते को लागू नहीं करने के विरोध स्वरूप मंगलवार को उपखंड स्तर पर 1 दिन का धरना एवं अनशन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें उपशाखा शाहपुरा के समस्त पटवारियों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पटवार संघ की ओर से 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अजमेर स्थित राजस्व मंडल कार्यालय के बाहर धरना दिया जा रहा है। जिसमें पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र निम्मीवाल अनशन कर रहे हैं। पटवार संघ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसके बाद सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
.शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश योगी ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ के नेतृत्व में आज पटवारियों ने सभी एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम को ज्ञापन दिया है। इसके साथ ही सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से भी पटवारी लेफ्ट हो गए हैं। पटवारियों ने आज से ऑनलाइन कामकाज का भी बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मंगलवार को सभी एसडीएम कार्यालय पर 24 घंटे का धरना दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि पटवार संघ की मांगों को लेकर सरकार ने समझोता किया था लेकिन समझोता पत्र को लागू नहीं करने से पटवारी नाराज है। पटवारियों को सरकार की ओर से दो बार वार्ता के लिए भी बुलाया गया लेकिन सरकार के साथ वार्ता में मांगों को लेकर सहमति नहीं बनी है जिसके चलते उनका धरना अभी भी जारी है.