बीज निगम चेयरमेन गुर्जर ने सामुदायिक भवन पंडेर का भूमि पूजन किया

0
49


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
राजस्थान बीज निगम के चेयरमेन राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने मंगलवार को जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंडेर में पहुंचकर नव निर्माण सामुदायिक भवन पंडेर का भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री धीरज गुर्जर ने कहा कि हमारे देश में अतिथि देवो भवः कि परम्परा रही है। लेकिन धीरे-धीरे जनसंख्या बढ़ने के साथ ही जमीन की कमी आई और सामुदायिक भवन की कमी महसूस होने लगी। इसलिए वर्तमान मे सामुदायिक भवन की आवश्यकता को देखते हुए सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर बैठ सकेगे और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा।
राज्यमंत्री गुर्जर ने बताया कि इस भवन निर्माण से ग्राम वासियों को अपने वैवाहिक, सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए आसानी रहेगी।
राज्यमंत्री गुर्जर के साथ कार्यक्रम में डीवाईएसपी हंसराज बैरवा, एसडीएम दामोदर खटाना, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, सीडीपीओ साहब, थानाधिकारी जहाजपुर, थानाधिकारी पंडेर, करीब 15 से 20 सरपंच गण, सी.आर, डी. आर, कांग्रेस के अग्रिम संगठनो के सभी पधाधिकारी कार्यकर्ता, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी, गांव के गणमान्य लोग और माताएं बहनें मौजूद थीं।