झांतल में भाजपा मंडल की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ

0
45


शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
रायला में जिला संघटन भा ज पा के निर्देशानुसार मंगलवार को भा ज पा रायला मंडल की कार्यसमिति की बैठक विश्वनाथ महादेव मंदिर झातल में मंडल अध्यक्ष राजेश जाट की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमे मुख्य अतिथि बल्दरखा सरपंच श्याम लाल शर्मा रहे थे । बैठक में राज्य की गहलोत सरकार की नकारा नीति भ्रष्टाचारी व तुष्टिकरण की नीति बेरोजगारों के खिलाफ आदि गलत नीतियों के खिलाफ एक राजनेतिक प्रस्ताव पास किया गया और इस बैठक में सभी भा ज पा कार्यकर्ताओं को राज्य संघटन भा ज पा के निर्देशानुसार निकली जाने वाली जन आक्रोश यात्रा को जन जन व हर गली मोहल्ले तक सफल बनाने की चर्चा की गई । इसमें मंडल उपाध्यक्ष सुनील व्यास , मंडल महामंत्री गोपाल सिंह , मंडल मंत्री सत्यनारायण जाट , युवा मोर्चा अध्यक्ष दिनेश ओझा , एसी मोर्चा अध्यक्ष राधेश्याम धोबी ,जन आक्रोश यात्रा के मंडल संयोजक रामप्रसाद गुर्जर , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सावर सेन , बूथ अध्यक्ष बाबू लाल सोनी , भा ज पा कार्यकर्ता जीवराज माली बलदरखा , मुंशी पंचायत के बूथ अध्यक्ष व अनेक भा ज पा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।