भाजपा मंडल कार्यसमिति बैठक आयोजित , क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए राजनीतिक प्रस्ताव

0
304

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को भाजपा मंडल कार्यालय पर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगवान सिंह के मुख्य आतिथ्य व भाजपा मंडल अध्यक्ष आज मनोज गोधा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । मंडल कार्यसमिति का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता के तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया । भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगवान सिंह ने आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्त्ताओ से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा राजनीतिक प्रस्ताव के क्रम में बिजौलिया उपखंड क्षेत्र की समस्याओं का समावेश करते हुए राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया ।

इन स्थानीय मुद्दों को लेकर लिया राजनीतिक प्रस्ताव

बैठक में बिजौलिया को नगर पालिका घोषित करने , सबसे ज्यादा राजस्व देने के बावजूद उपखंड क्षेत्र में डीएमएफटी फंड में भेदभाव करने पर आक्रोश प्रकट कर अधिक फण्ड देने की मांग, बिजौलिया बाई पास रोड को डबल करने की स्वीकृति जारी होने के बाद भी वित्तीय स्वीकृति जारी नही करने,ऊपरमाल स्टेशन एवं श्यामपुरा में हल्दीघाटी एक्सप्रेस पुनः प्रारंभ करवाने ,अवैध खनन, सामुदायिक चिकित्सालय को 50 बेड में क्रमोन्नत करने,पूर्व में घोषित ट्रोमा हॉस्पिटल को प्रारंभ करने,क़स्बे में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने,सिंचित क्षेत्र में लीज स्वीकृत करने की पॉलिसी लागु करने, वन क्षेत्र में रेंज कार्यालय प्रारंभ करने,खंडा पत्थर पर रॉयल्टी नही वसूलने, बिजौलिया में ट्रेजरी कार्यालय खोलने, माल का खेड़ा पंचायत के राजस्व ग्राम माण्डलगढ़ में शामिल होने के कारण ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए बिजौलिया तहसील में जोड़ने आदि समस्याओं को राजनीतिक प्रस्ताव में शामिल कर इन मांगों के लिए आंदोलन खड़ा कर निजात दिलाने की बात कही गई । जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ ने जिले का राजनैतिक प्रस्ताव का वाचन कार्यकर्ताओ के समक्ष किया। मंडल कार्यसमिति में आगामी दिनों में होने वाले सहकारी समिति के चुनावों की रणनीति बनाई गई और कुछ दिनों बाद विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा आने की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।