बिजली का बिल नही चुकाया , कनेक्शन काटने पर लाइनमेन को पिटा , बिजोलिया थाने में मामला दर्ज

0
988

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : अजमेर विद्युत वितरण निगम के लाइनमेन पर आज विद्युत कनेक्शन काटने से नाराज़ एक शख़्स ने हाथापाई कर , सरकारी दस्तावेज फाड़ घायल कर दिया । लाइन मेन ने घटना के बाद बिजोलिया थाने में मामला दर्ज कराया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर विधुत वितरण निगम के लाइनमेन सुखदेव मीणा पिता गोपाल मीणा 11 केवी के रामपुरिया फीडर पर कार्यरत हैं , जो रामपुरिया में फीडर इंचार्ज का काम देख रहे हैं । आज सहायक अभियंता के आदेश की पालना में जब वो सुबह निजी वाहन से वसूली की लिस्ट एवं फीडर इंचार्ज रजिस्टर लेकर रघुनाथपुरा में निगम बिल बकाया की वसूली करने एवं कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने गए , वही विधुत कनेक्शन काटने से नाराज़ रघुनाथपुरा निवासी अर्जुन सिंह पुत्र उमराव सिंह राजपूत ने मीणा के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का देकर कनेक्शन काटने पर सरकारी दस्तावेज छिन का फाड़ दिए एवं शर्ट फाड़ गिरा दिया । जब लाइनमेन ने मौक़े से भागने का प्रयास किया तो पत्थरों से हमला किया , हमले में हाथ पैर पर चोटे आई है । लाइनमैन ने मौक़े से भागकर अपनी जान बचाई ओर श्यामपुरा ऑफिस पहुंचकर कनिष्ठ अभियंता को इसकी जानकारी दी । लाइनमेन ने बताया की रघुनाथपूरा में उमराव पुत्र महोनर सिंह का एक विद्युत कनेक्शन है , जिसका 6619 रुपए की बकायत है । सहायक अभियंता के 15 नवम्बर को दिये आदेश पर उन्होंने उमराव का विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया । जब आज वो रघुनाथपूरा में ही बरधा रामा बलाई के काटे गए कनेक्शन की वसूली के लिए गया , तब विधुत विभाग की बाक्यात जमा नहीं करा कर उमराव के पुत्र अर्जुन ने उस पर हमला कर दिया और जान से मारने की कोशिश की ।घटना के बाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है , मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक कीर्ति सिंह मांडलगढ़ कर रही है।