
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : मेवाड़ा क्षेत्रिय कलाल समाज द्वारा आज राजस्थान सरकार के मंत्री द्वारा बीकानेर कलेक्टर से किये गए अभ्रद व्यवहार को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी को ज्ञापन सोप कार्यवाही की माँग की । समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया की राजस्थान सरकार के मंत्री रमेश मीणा द्वारा बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद के साथ अपशब्द व अमर्यादित तरीके से पैश आने से समाजजनो में रोष व्याप्त है । समाज के लोगों ने जल्द ही कार्यवाही की माँग की है । ज्ञापन देते समय अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा गोपाल ,सत्यनारायण ,देबीलाल ,कालुलाल मेवाड़ा सहित कई समाजजन मोज़ुद थे ।
ये है मामला :
विदित रहे कि पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा ने बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को कार्यक्रम में उनके भाषण के दोरान बीच में फोन उठाने पर फटकारने ओर बाहर निकलने के साथ किये गए अभद्र व्यवहार के मामले से आईएएस एसोसिएशन के साथ साथ समाजजन भी नाराज़ है ओर मंत्री पर कार्यवाही की माँग कर रहे है ।