
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
राजस्थान स्काउट गाइड का मंडल स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर दिनांक 25 से 28 नवंबर पुष्कर घाटी अजमेर में किया जा रहा है। अजमेर मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि चार दिवसीय शिविर में टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, अजमेर जिले से स्काउट गाइड पाली में होने वाले राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए तैयारी शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें अजमेर मंडल के सैकड़ों स्काउट गाइड( छात्र-छात्राएं) भाग लेगी । स्थानीय संघ के सचिव श्रीमती उर्मिला पाराशर ,स्काउटर नवनीत सिंह राणावत के नेतृत्व में शाहपुरा रामद्वारा से 18 स्काउट गाइड का दल आज पुष्कर घाटी अजमेर प्रस्थान किया। सहायक जिला कमिश्नर श्रीमती रीता धोबी , अजमेर मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़, लेखाकार विनोद पाराशर, श्रीमती मोनिका शर्मा, रश्मि व्यास आदि ने पुष्कर घाटी प्रस्थान हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।