
माल का खेड़ा…. सोराज सिंह चौहान
मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के त्रिवेणी संगम में आज शनिवार को भाजपा की बैठक में सहकारिता चुनाव एवं जन आक्रोश रैली के संबंध में चर्चा की गई । बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री एवं सहकारिता संयोजक प्रभारी बाबूलाल टांक थे। महुआ मंडल अध्यक्ष सांवरमल रेबारी ने अध्यक्षता की । हरी लाल जाट ,अर्जुन ब्रह्भट्ट ,सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेंद्र बोहरा, स्वच्छ भारत मिशन के जिला संयोजक कल्याण गुर्जर ,शाहपुरा मंडल उपाध्यक्ष कैलाश सैनी विशिष्ट अतिथि रहे। बैठक की शुरुआत मां भारती का माल्यार्पण कर की गई। बैठक में मुख्य अतिथि बाबूलाल टाक ने एवं सहकारिता संयोजक राजेंद्र बोहरा ने सहकारी चुनाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं अधिक से अधिक सहकारी समितियों में भाजपा समर्थित अध्यक्ष बनाने का आह्वान किया गया एवं जन आक्रोश रैली में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी रखकर रैली के आयोजन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान महामंत्री मुकेश जोशी, महावीर मीणा ,सहकारिता प्रकोष्ठ विधानसभा प्रभारी मुकेश पाराशर ,सरपंच हरजी रेबारी, sc मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश चंद्र बैरवा, मंडल अध्यक्ष मोहनलाल माली, मुकेश बैरवा, मंडल मंत्री कान सिंह राणावत ,मथुरा जाट सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।