शाहपुरा में सम्पन्न हुआ प्रदेश शैक्षिक अधिवेशन , कर्मचारी वर्ग की मांगो के समाधान को लेकर पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू किया_गुर्जर

0
75

शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी

राजस्थान समग्र शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन शुक्रवार दिनांक 25 नवंबर को शाहपुरा जिला भीलवाड़ा के मालिनी वाटिका एवं रिसोर्ट में राजस्थान बीज निगम , राजस्थान सरकार जयपुर के अध्यक्ष (राज्य मंत्री ) धीरज गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका शाहपुरा के अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की अध्यक्षता में उद्घाटन हुआ। सम्मेलन में सह मुख्य अतिथि के रुप में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, सेवानिवृत्त शिक्षा उप निदेशक तेजपाल उपाध्याय, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी शिवप्रकाश सोमानी, उपखण्ड अधिकारी सुनीता यादव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी, तहसीलदार रामकिशोर,एकीकृत महासंघ भीलवाड़ा के अध्यक्ष ईश्वर सिंह पवार, सिरोही के अध्यक्ष अनोप सिंह सोलंकी सहित अतिथिगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार शिक्षक सहित कर्मचारी वर्ग की मांगो के समाधान को लेकर सकारात्मक निर्णय लेकर पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू कर अन्य समस्याओं को समय-समय समाधान करती आ रही है तथा संगठन द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र को व्यक्तिगत रूप राज्य सरकार तक पहुंचा कर समाधान कराने का प्रयास करूंगा। सांसद सुभाष बहेड़िया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शाहपुरा में पहली बार राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन हुआ है। आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षक सहित अन्य कर्मचारियों की मांग को केन्द्र सरकार तक पहुंचाऊंगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक की निस्वार्थ भाव से सुराष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है व शिक्षकों को अन्य राष्ट्रों की तर्ज विशेष सम्मान व जनप्रतिनिधियों की तरह प्रोटोकॉल का लाभ दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें शाहपुरा नगर पालिका के अध्यक्ष रघुनंदन यह सोनी का कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों की स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हूं । प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उदय सिंह डिंगार द्वारा 45 सूत्री मांग पत्र का वाचन कर अध्यक्ष (राज्य मंत्री ) राजस्थान सरकार एवं सांसद भीलवाड़ा को दिया गया।डिंगार ने अतिथियों एवं संघ के पदाधिकारियों सहित समस्त कर्मचारी वर्ग आभार व्यक्त किया गया ।मंचासीन अन्य अतिथियों व पदाधिकारियों द्वारा भी विचार व्यक्त किये गये हैं कार्यक्रम सह विशिष्ट अतिथि बाबूलाल टांक, सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा, रामलाल गुर्जर,शंकरलाल गुर्जर, पार्षद राजेश सोलंकी, खुशीराम आचार्य, सम्मेलन के उप संयोजक हरिश्चंद्र प्रजापति, ललित मोहन शर्मा, यशवीर सिंह चौहान, रामनिवास जाखड़, मोहन स्वामी ,दिनेश तिवाड़ी, रामराज गुर्जर, सरोज राठौड़, संजू जाखड़ ,रेणु मेहर ,सरोज गुर्जर, मीनाक्षी त्यागी एवं सह संयोजक के रूप में रामधन बैरवा, घनश्याम सिंह राणावत, प्रेमचंद मीणा, माया शर्मा,, बन्ना लाल बैरवा, महावीर गुर्जर, भूपेंद्र सिंह सिसोदिया ,छोटू लाल बैरवा, यसोदा शर्मा ,नरेश कुमार सैन सांवरलाल रेगर सहित पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की की तादाद में शिक्षक
, कर्मचारी उपस्थित रहे।