शिक्षा, शिक्षार्थी व शिक्षकों की विभिन्न मांगों व समस्याओं मंथन के साथ प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन संपन्न

0
88

भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी
राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में शिक्षा, शिक्षार्थी व शिक्षकों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा के साथ ही संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया व अध्यक्ष नगर परिषद के उपसभापति रामलाल योगी थे। विशिष्ट अतिथि मुरलीधर जोशी, जिला महामंत्री भाजपा, राधेश्याम शर्मा शिक्षाविद,राजेश सेन जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा,गजराज सिंह राणावत पूर्व प्रधान बनेड़ा,विश्वेश्वर तिवाड़ी समाजसेवी, रामेश्वर लाल बाल्दी सीबीईओ बनेड़ा थे।प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रातःकालीन सत्र में हुए खुले अधिवेशन में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए शिक्षक पदाधिकारियों व शिक्षा विदों ने गहन मंथन कर प्रस्ताव तैयार किए हैं,जिसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा। अधिवेशन में उठी प्रमुख मांगों में शिक्षकों के विभिन्न केडर की सातवें वेतनमान में रही विसंगतियों को दूर करने, ग्रामीण क्षेत्र में सेवारत अध्यापकों को 20: ग्रामीण बता देने, शिक्षकों को संपूर्ण सेवाकाल में 7-14- 21 -28 वर्ष की सेवापूर्ण करने पर कुल चार एसीपी का लाभ देने ,पारदर्शी व स्थायी स्थानांतरण नीति बनाने,तृतीय वेतन श्रृंखला अध्यापकों के अंतर जिला स्थानांतरण करने, पी ई ईओ को मूल वेतन का 10ः हार्ड ड्यूटी एलाउंस देने,शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालयध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक व प्रबोधक की नियमित डीपीसी करने, विद्यालयों में सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति करने, व्यावसायिक शिक्षा के अनुदेशकों को स्थाई करना आदि शामिल है।अतिथियों ने शिक्षक संघ (सियाराम) की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन शिक्षकों के हितार्थ काम करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के कार्य में भी अग्रणी है। समापन समारोह से पूर्व हुई प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की बैठक में मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने आगामी दिनों में होने वाली संगठन की गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। समारोह में अतिथियों द्वारा प्रांतीय अधिवेशन के अवसर पर संगठन द्वारा प्रकाशित की गई स्मारिका श्उल्लासश् का विमोचन किया गया ।
सभाध्यक्ष अशोक पाराशर, श्याम सिंह जघीना,महामंत्री रामदयाल मीणा, संयुक्त महामंत्री नवीन कुमार शर्मा ने भी समारोह को संबोधित किया। समारोह का सफल संचालन महामंत्री (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला संयोजक प्रेमशंकर जोशी ने किया। इस अवसर पर प्रांतीय एवं जिला शाखा के प्रमुख पदाधिकारी भी मंचासीन रहे। प्रांतीय अधिवेशन के सफल आयोजन में सहसंयोजक राजेंद्र शर्मा, महेश मंडोवरा, मुकेश कुमार शर्मा, अनिल आसोपा,अजय जैन,रमेश जोशी, विनोद शर्मा, सत्यनारायण ओझा,अशोक तंवर, योगेंद्र जैन, सुरेश चैबे, हुकुम चंद गुप्ता, मुकेश मीणा, पुरुषोत्तम शर्मा, लक्ष्मीलाल, मनीष खोईवाल सहित सुभाष नगर के स्काउट्स ने विशेष योगदान दिया।