
भीलवाड़ा ( महेन्द्र नागौरी)
जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शान्ति भंग करने के आरोप में23 जनों को गिरफ्तार किया
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कोतवाली पर प्रार्थी सांवरमल जाट पिता गोपी राम जाट(40) निवासी दांथल पुलिस थाना सदर भीलवाड़ा ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि आरोपी ट्रेक्टर चालक द्वारा अपने वाहन को तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाकर प्रार्थी के चाचा व एक अन्य महिला के टक्कर मार कर मृत्यु कारित करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
- पुलिस थाना आसीन्द पर प्रार्थी नन्द किशोर पिता सुरजमल छीपा निवासी हमीरगढ पुलिस थाना हमीरगढ़ ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि प्रार्थी के आरोपी मदनलाल नुवाल द्वारा अपनी मोटरसाईकल को लापरवाही पुर्वक चलाते हुए टक्कर मार देना जिससे प्रार्थी चोटील हो जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
एक अन्य मामले में पुलिस थाना हनुमाननगर पर प्रार्थी श्री लोकेश पिता रामकुवार मीणा (21) निवासी लुहारी खुर्दथाना हनुमान नगर ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि प्रार्थी की माता श्रीमति बरदी देवी को टेम्पो नम्बर आरजे 01जीबी 7057 के चालक द्वारा तेजगति व लापहरवाही पूर्वक चलाकर टक्कर मार देना जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना हमीरगढ़ पर प्रार्थी तेजमल कुम्हार पिता रामचन्द्र कुम्हार (24)निवासी चाखेडा थाना बागौर हाल निवासी जवासीया थाना हमीरगढ़ ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि आरोपियो द्वारा हमसलाह होकर प्रार्थी के साथ मारपीट करना व प्रार्थी के रूपये निकाल लेना व प्रार्थी की गाडी को तोडफोड कर नुकसान पहुचाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
संदिग्ध अवस्था मे 01 की मौत :-
1 पुलिस थाना हमीरगढ सर्कल मे मृतक सुरत नाथ पिता नाथूराम मीणा (50)निवासी चान्दादण्ड थाना हनुमान नगर की बिमारी से एमजीएच हॉस्पीटल में दौराने इलाज मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया।