आयोगों से नहीं हुआ घुमंतू का विकास, रोहिणी रिपोर्ट पर आस-राष्ट्रीय महामंत्री बंजारा

0
147


भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी

राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा की जिला बैठक सिंदरी के बालाजी में हुई ।डीएनटी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि राजस्थान घुमंतू जनजागृति अभियान के तहत डीएनटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल सिंह नायक के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिला बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री मान सिंह बंजारा के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
समारोह में बंजारा ने कहा कि अपना हक मांगने, अपना आरक्षण मांगने, शक्ति प्रदर्शन के लिए शिक्षा का महत्व है, राजस्थान डीएनटी की 39 जातियों को शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान पूरे राजस्थान में चलाया जाएगा। रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने के लिए घुमंतू समाज आशान्वित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री मान सिंह बंजारा, विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश उपाध्यक्ष बदन सिंह मीणा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश प्रजापत, जिला अध्यक्ष हरजीराम गुर्जर, महिला जिला अध्यक्ष डाली बाई कालबेलिया, सरपंच सीमा कंजर, जिला उपाध्यक्ष शंभूलाल गाडोलिया बिजोलिया ,जिला महामंत्री ज्ञानचंद कंजर जहाजपुर, बिजोलिया तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश बंजारा बिजोलिया, आसींद तहसील अध्यक्ष ढगु राम बंजारा ,आसींद हमीरगढ़ तहसील अध्यक्ष हमीरगढ़ तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण कालबेलिया, कोटडी तहसील अध्यक्ष नितेश सासी, शहरी अध्यक्ष भीलवाड़ा संपत नायक, प्रेम कुमार गाडोलिया आदि प्रदेश ,जिला , तहसील के के पदाधिकारियों ने भाग लिया।