
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
साहित्यिक संस्था साहित्य सृजन कला संगम के तत्वावधान में 3 दिसम्बर 2022, शनिवार को त्रिमूर्ति चौराहे पर आयोजित 25वें लोक कवि मोहन मण्डेला स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के कई नामचीन कवि भाग लेंगे। संस्था अध्यक्ष जयदेव जोशी ने बताया कि आमंत्रित कवियों में ख्याति प्राप्त राजस्थानी भाषा के कवि डॉ. इकराम राजस्थानी-जयुपर ( लोककवि श्री मोहन मण्डेला स्मृति सम्मान प्राप्त सम्मानित कवि ) बुद्धिप्रकाश दाधीच-केकड़ी
( अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि )पं.सुनिल दाधीच-कांकराली ( हास्य व्यंग्य के सुप्रसिद्ध कवि ) कमल माहेश्वरी-अरांई( हास्य के वरिष्ठ कवि) राजकुमार बादल-शक्करगढ़ (राजस्थानी के सुप्रसिद्ध गीतकार) गजेन्द्र कविया (राजस्थानी हास्य के विलक्षण कवि) दिनेश बंटी ( वाह भाई वाह फेम हास्य कवि ) दीपक पारीक-भीलवाड़ा (हास्य के बेजोड़ कवि) महेश ओझा-अजमेर ( प्रसि़द्ध व्यंग्यकार) सुमित्रा सरल-भोपाल (श्रृंगार रस की बेजोड़ कवयित्रि ) ईशान दुबे-जयपुर ( हिंदी के सुमधुर युवा गीतकार) एवं अन्य कविगण भाग लेंगे। कवि सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रतिवर्ष होने वाले इस ख्याति प्राप्त कवि सम्मेलन में जिले एवं जिले से बाहर से सैंकडों श्रोतागण भाग लेते है।