
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय अजमेर के तत्वाधान में मंडल स्तरीय स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी तैयारी शिविर पुष्कर घाटी अजमेर में आयोजित हो रहा है। अजमेर मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया की केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा के 9 स्काउट व प्रभारी नवनीत सिंह राणावत के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जिसमें अजमेर मंडल के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर जिले के 300 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं
जिसके तहत केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट धनराज कहार व योगेश कहार ने शाहपुरा के प्रसिद्ध ढाई इंची गुलाब जामुन बनाए। जिसमें राज्य मुख्यालय व मंडल मुख्यालय के समस्त पदाधिकारियों ने स्काउट का अभिनंदन किया। सभी ने इस तरह की मिठाई पहली बार खाकर खूब प्रशंसा की । शाहपुरा के स्काउट गाइड विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। गाइड स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर के साथ भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व कर रही है। जंबूरी तैयारी शिविर समापन 28 नवंबर को होगा।