
ईरांस में आंवण माता मन्दिर प्रांगण में भजन संध्या हुई पुष्पवर्षा ।

भजन संध्या का हुआ आयोजन गायक कलाकार प्रकाश दास ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति, गौ माता की सेवा के लिए लोगों को किया प्रेरित ।
भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी
रायला क्षेत्र के ईरांस में श्री आंवण माता मंदिर प्रांगण में आयोजित विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ है । शनिवार रात्रि को विशाल भजन संध्या में पूज्य संत श्री प्रकाश दास व भैरु पूरी गोस्वामी के सानिध्य में आयोजित विशाल भजन संध्या का आयोजित की गई है ।
एक शाम गौ माता के नाम पर शनिवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें महंत प्रकाश दास महाराज ने गो माता की सेवा से जुड़े भजनों की प्रस्तुतियां दी। इससे पहले महंत प्रकाश दास महाराज का आंवण माता दर्शन किया गया और ग्रामीणों के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
बाबू लाल जाट ने बताया कि आयोजित हुई भजन संध्या की अध्यक्षता महंत प्रकाश दास महाराज ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिह राठौड़ , व आसपास के सरपंच व पंचायत समिति सदस्य व आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे थे ।
कार्यक्रम के दौरान महंत प्रकाश दास महाराज ने गो सेवा के महत्व की जानकारी देते हुए अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इससे पहले कार्यक्रम संयोजक भैरु पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में पर्यावरण मित्र मंडल , ग्रामीणों व युवाओ तथा अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने महंत व अतिथियों को फूल मालाएं पहनाकर व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया ।
वही गोशाला के लिए गौ दान में 425000 रुपये तथा गोमाता की झोली में 67000 रुपये व आसीन्द प्रधान की ओर गोशाला के लिये पांच से टीनशेड बनाने की घोषणा की है । जो आंवण माता की बनीं में आंवण माता गोशाला बनाई जायेगी ।