
शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी
रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज भीलवाड़ा जिले के बड़ा महुआ में 400 वर्ष पूर्व निर्मित गोपाल द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया। श्री राम दयाल जी महाराज ने सनातन संस्कृति के अनुरूप शिलान्यास किया। आचार्य श्री के बड़ा महुआ पहुंचने शाही लवाजमे के साथ क्षेत्र के साथ पाधरावणी की गई । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति को बनाए रखने के लिए हम सबको सामूहिक प्रयास करने होंगे। संत जैसे राष्ट्र की सेवा में लगे हुए हैं ।वैसे ही नागरिकों को भी संत के सदरूप इस प्रकार के सेवा कार्यों में आगे आना होगा।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में रामस्नेही संप्रदाय के वरिष्ठ संत राम नारायण जी देवास, संत रमता राम जी चित्तौड़गढ़, संत दिग्विजय राम , संत भजना राम, संत निर्मल राम, संत मासूम राम मौजूद रहे।
बड़ा महुआ के सरपंच बद्री लाल जाट, कैलाश विजयवर्गीय , ठाकुर देवेंद्र सिंह जी, श्याम विजयवर्गीय , दिनेश् झंवर, बंसीलाल दरोगा, सावत सिंह , भेरू सिंह , लादू लाल आदि मौजूद रहे।