राजस्व मंत्री जाट के प्रयासों से टापु बने मकान मालिकों को मिली राहत

0
105


मांडल, मूलचन्द पेसवानी
मांडल पंचायत समिति कार्यालय के सामने ऐव चिकित्सालय के पास में टापू बने मकानों में रहने वाले लोगों को अब प्रशासन ने राहत पहुंचाने की पहल की है। पानी को निकालने के लिए पम्प सेट लगाये गये है। इससे लोगो में राहत की सांस आई है।
मांडल की सामाजिक कार्यकर्ता मदीना रंगरेज व संपत देवी शर्मा में राजस्व मंत्री रामलाल जाट व मांडल प्रशासन का आभार जताया है।
हम ने पिछले दिनों पंचायत समिति सामने बनी कॉलोनी में चारों ओर भरे पानी और टापूनुमा मकानों में रहने वाले लोगों की समस्या उठाई थी। इसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और सोमवार को इस कॉलोनी में भरे पानी की निकासी के लिए पम्पसेट लगाये गये। पानी को निकालकर नाले में डाला जा रहा है ताकि मकानों के चारों ओर भरे पानी से लोगों को मुक्ति मिल सके। पानी के चलते मच्छरों से परेशान लोग बीमारियों शे में जीने को मजबूर थे। क्षेत्र के लोगों ने भीलवाड़ा ही प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि मीडिया ने सकारात्मक रवैया रख इस मुद्दे को उठाया जिस पर आज राहत हुई है।
बताया कि मांडल में स्टेडियम के निर्माण में नगर विकास न्यास द्वारा बढ़ती गई तकनीकी खामी के कारण इस क्षेत्र में चारों तरफ गंदे पानी का भराव हो गया था जिससे यहां क्षेत्र के करीब 150 मकान मालिकों को अपने ही मकान में आने जाने में परेशानी होने लगी तथा स्वयं को वह टापू में होना मान रहे थे अब पानी की निकासी होने से सभी लोगों ने राहत की सांस ली है।
क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि स्टेडियम की ऊंचाई को देखते हुए अब इस क्षेत्र में पहले भराव कराया जाए ताकि भविष्य में यन्हा पानी न भर सके।