वैद्य हंसराज का हरिद्वार में बतौर राजकीय अतिथि के रूप में स्वागत , कैंसर रोग के उपचार पद्धति पर अखिल भारतीय स्तरीय सम्मेलन में रहेगें मुख्य वक्ता

0
61


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चोधरी का मंगलवार को हरद्वार पहुंचने पर बतौर राजकीय अतिथि के रूप में आचार्य कमलकांत द्वारा स्वागत किया गया। चोधरी को अटलबिहारी वाजपेयी राजकीय अतिथिगृह में ठहराने के साथ ही उनका स्वागत अभिनंदन कर हरिद्वार में आयुर्वेद से जुड़े प्रमुख सेंटरों का विजिट कराया गया। बाद में हंसराज चोधरी ने पंतजली योग पीठ पहुंच कर स्वामी ओम स्वरूप से भी मुलाकात की।
हंसराज चोधरी हरिद्वार में 30 नवम्बर बुधवार को श्री यंत्र मन्दिर, दक्ष मन्दिर रोड, कनखल उत्तराखंड में स्व्देशी दिवस के मौके पर होने वाले कैंसर विशेषज्ञ महासम्मेलन में कैंसर रोगियों के उपचार पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने के साथ ही बतौर मुख्य वक्ता के रूप् में अपना व्याख्यान देगें। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हो रहे सम्मेलन में कैंसर रोग के उपचार व रोगियों द्धारा बरती जा रही आवधानियों के बारे में विचार विमर्श कर नीतिगत निर्णय लिया जायेगा। इस मौके पर देश में आयुर्वेद के माध्यम से कैंसर रोगियों के उपचार के लिए काम करने वालों का सम्मान भी किया जायेगा।


राजीव दीक्षित आयुर्वेद शोध संस्थान के तत्वावधान में होने वाले इस कैंसर विशेषज्ञ सम्मेलन में उत्तराखंड के तमाम वेद्यों के अलावा देश के प्रमुख कैंसर विशेषज्ञों को आमत्रिंत किया है। कैंसर विशेषज्ञ सम्मेलन में भाग लेने के लिए हंसराज चैधरी के साथ नवग्रह आश्रम के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार मूलचन्द पेसवानी भी है। पेसवानी द्धारा केंसर रोग के उपचार पर आधारित एक डाक्यूमेंटरी तैयार की जायेगी।
सम्मेलन के सूत्रधार आचार्य कमलकांत के अनुसार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत भी भाग लेगें। इसकी अध्यक्षता पूर्व शिक्षामंत्री हरियाणा सरकार प्रो रामबिलास शर्मा करेगें। दिन भर के सम्मेलन में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुनील जोशी, कल्याणी आयुर्वेद मेरठ के डा. अरूण वर्मा, स्वामी कर्मवीरजी, एमआर शर्मा, डा एसएन सौंलकी, आचार्य कमलकांत के अलावा हिमाचल प्रदेश के प्रदेश भाजपा प्रभारी नागेन्द्र रावल भी विशेष रूप से मौजूद रहेेगें। सम्मेलन में वैद्यो का सम्मान व पुरूस्कार वितरण समारोह भी होगा।
श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चैधरी ने बताया कि सम्मेलन में केंसर रोग उसके उपचार के बारे में विस्तार से मंथन किया जायेगा। केंसर के उपचार की पद्धति पर विचार विमर्श किया जाकर रोगियों द्वारा बरती जाने वाले असावधानियों के बारे में भी मंथन करके नीतिगत निर्णय लिया जायेगा। चोधरी ने बताया कि वर्तमान में आयुर्वेद के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इससे आयुर्वेद का विस्तार भी हुआ है। इसी कारण देशभर में केंसर रोग के उपचार के लिए काम करने वाले वैद्यों को आमत्रिंत किया गया है। इसके अलावा रिसर्चबेस संस्थाओं को भी शामिल किया गया है। श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान की ओर से आश्रम में रिसर्चबेस डाटा के आधार पर शोधपत्र के वाचन में यहां पर 485 प्रकार के औषधीय पौधों के बारे में भी सम्मेलन में जानकारी दी जायेगी।